देश में एकबार फिर एनडीए की सरकार बन चुकी है लेकिन बीजेपी को पिछले दो चुनाव की तुलना में काफी कम सीटें मिली है जिससे बीजेपी सबक लेते हुए 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी की तरफ से बुलाई गई बैठक में जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा संयोजक से लेकर विधानसभा विस्तारक को अभी से ही क्षेत्र में काम शुरू करने का दायित्व सौंप दिया गया है।
Youtube के इस फीचर से होगी बंपर कमाई, इस नए टूल के बारे में जानें
विधानसभा चुनाव को लेकर विधायकों और विधान पार्षदों को भी क्षेत्र में जाकर काम करने का दायित्व दिया गया। विधायकों को जनता के साथ कार्यकर्ता से संपर्क करने को कहा गया है और उसे उनसे मिली फीडबैक पर काम करने को कहा गया है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर जल सरकार से जुड़ी योजनाओं को चिन्हित कर जल्द से जल्द इसे पूर्ण करवाने का भी निर्देश दिया गया है।