बिहार विधान परिषद के बाहर भाजपा विधान पार्षदों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एसटीईटी सभी अभ्यर्थियों को नौकरी देने की मांग को लेकर राज्य स्वकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी एसटीईटी सभी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही तेजस्वी यादव के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के वादे का भी याद दिलाते हुए उनपर जमकर बरसे। वहीं विधानसभा के बाहर हुए लड्डू कांड पर राजद के विवादित ट्वीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
‘नियुक्ति घोटाला कर रही बिहार सरकार’
बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी और कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक इस पर मुहर लगेगी । अभी तक 25 कैबिनेट की बैठक हो चुकी है लेकिन बिहार के नौजवान को ना रोजगार मिला और ना ही पक्की नौकरी मिली। हजारों-लाखों शिक्षकों बहाली होनी है उसमें भी 40 हजार प्रधानाध्यापक बन रहे है उन्हें प्रमोशन देना है उसे इन लोगों ने घोटाला केर तौर पर नियुक्ति कैटेगरी में रखा है। घोटाला करना इस लोगों की आदत है। नीतीश कुमार की सरकार सिर्फ युवाओं को नौकरी दिलाने का सपना दिखाती है। बिहार में नियुक्ति घोटाला करने वाली सरकार बन गई है ।
लड्डू कांड पर बोले सम्राट चौधरी
विधानसभा के बाहर हुए लड्डू कांड और उसपर किए गए राजद के विवादित ट्वीट को लेकर भी सम्राट चौधरी राजद पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि गाय का चारा खाने वाले लोगों पर घी पर बात करने का अधिकार नहीं है। ये लोग कल जले पर नमक छिड़कने आए थे और लोकतंत्र की हत्या कर रहे थे। भाजपा के लोग बस ये आग्रह कर रहे थे कि विधानसभा के अध्यक्ष विधानसभा को पार्टी का कार्यालय ना बनाए।