पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद व पटना साहिब संसदीय सीट से एनडीए के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर और पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया गंगा समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से नामांकन के बाद कहा कि जनता आशीर्वाद दें ताकि जैसे पिछली बार देश की सेवा किया, आगे भी कंरू।
नामांकन के लिए घर से निकलते समय रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उनका जन्म पटना में ही हुआ है और उनकी सारी शिक्षा दीक्षा पटना में ही संपन्न हुई है इसलिए पटना से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। नामांकन के लिए निकलने से पहले रविशंकर प्रसाद की दो बड़ी बहनों ने उन्हें आशीर्वाद दिया तथा छोटी बहन ने उन्हें चंदन टीका लगाकर तिलक किया और साथ ही दही चीनी खिलाकर घर नामांकन के लिए विदा किया।
लोकसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
आपको बता दें कि इससे पहले बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एनडीए नेताओं का महाजुटान देखने को मिला। एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद नामांकन से पहले अपने घर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह बीजेपी कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यालय में नामांकन सह सभा का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और मंत्री मंगल पांडे सहित एनडीए के तमाम नेता इस कार्यक्रम में मौजूद हैं।