जेडीयू के अंदर मचे घमासन के बीच भाजपा ने भी एंट्री मार ली है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी बढ़ी है। जिसे लेकर भाजपा को बैठे बिठाए नीतीश कुमार पर हमला करने का मौका मिल गया है। भाजपा कई बार ही नीतीश कुमार को सबसे बड़ा धोखेबाज बता चुकी है। वही अब भाजपा की तरफ से नीतीश कुमार से धोखा खाए नेताओं की लिस्ट जारी की गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस लिस्ट में उपेंद्र कुशवाहा का भी नाम शामिल है।
“संसदीय बोर्ड अध्यक्ष है झुनझुना, MLC है लॉलीपॉप”
“नीतीश से धोखा खाने वालों के लिस्ट लंबी है“
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद हमेशा ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहते है। लेकिन इस बार उन्होंने बिलकुल नए अंदाज में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कई नेताओं के नाम को ट्वीट कर दावा किया है कि इन सबों को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है। निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति, बिहार की जनता की बीमारी है। उनकी राजनीतिक धोखाधड़ी के शिकार लोगों की सूची में जॉर्ज फर्नांडिस, शरद यादव, दिग्विजय सिंह, शकुनी चौधरी, अरुण कुमार, सतीश कुमार, भोला सिंह, पीके सिन्हा फिर भाजपा और अब आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा का नाम जुड़ गया है। उन्होंने ये कहा कि ये लिस्ट बहुत लंबी है।
“राजद- जेडीयू सीक्रेट डील का खुलासा”
उपेंद्र कुशवाहा वाले प्रकरण को लेकर भी निखिल आनंद ने बड़ी बात कही है। दरअसल उपेंद्र कुशवाहा लगातार ही राजद- जेडीयू के बीच हुई डील का खुलासा करने की मांग पर अड़े हुए हैं। वही निखिल आनंद ने दावा किया है कि राजद- जेडीयू सीक्रेट डील में उपेंद्र कुशवाहा को जदयू से और जगदानंद सिंह को राजद से बाहर करना शामिल है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जितना डिप्टी सीएम तेजस्वी को उपेंद्र जी खटकते, उतना ही सीएम नीतीश को जगदा बाबू खटकते हैं। जगदा बाबू फिलहाल बाहर जाते-जाते टिक गए, देखना है उपेंद्र जी का क्या होता है।