राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से राजद संसदीय दल का नेता अभय कुशवाहा को, मुख्य सचेतक सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं राज्यसभा में मुख्य सचेतक मोहम्मद फैयाज अहमद को बनाया गया है यह एक बेहतरीन फैसला है। राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सोच रही है कि राष्ट्रीय जनता दल सभी वर्गों, सभी समूहों सभी जातियों और सभी को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती रही है और उसी के अंतर्गत संसदीय दल का गठन किया है, यह एक सराहनीय पहल है।
एजाज ने कहा कि जो लोग बिहार में कुशवाहा समाज के नाम पर राजनीति करते रहे हैं उन लोगों को स्पष्ट करना चाहिए कि भाजपा ने कितने कुशवाहा को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था ,जबकि इंडिया गठबंधन ने सात कुशवाहा समाज को टिकट देकर जो सम्मान दिया है ,उससे भाजपा और एनडीए खेमे में बेचैनी देखी जा रही है। उन्होंने आगे भी कहा कि अंदर खाने भाजपा ने कुशवाहा समाज के साथ जो खेल खेला वो काराकाट में स्पष्ट रूप से दिखा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा सभी को सम्मान देने के प्रति सोच के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर के चलने पर विश्वास करती रही है। और उसी विश्वास का प्रतिफल है कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रति सभी का समर्थन और विश्वास लोकसभा चुनाव में दिखा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय जनता दल सभी को सम्मान और हक और अधिकार देने के प्रति जिस सोच के साथ आगे बढ़ती रही है उसको तेजस्वी प्रसाद यादव को और मजबूती प्रदान करेंगे और आने वाले समय में राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करेंगी।