भाजपा के प्रवक्ता धनन्जय गिरी ने आज राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार को भ्रष्टाचार के मामले पर घेरते हुए कहा कि अब यह खेल बंद होना चाहिए। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति को धंधा मत बनाइये।
वाल्मीकिनगर से दीपक यादव को राजद का टिकट देने पर श्री गिरी ने तंज कसते हुए कहा कि दीपक , लालटेन की लौ कैसे बना इसका लॉजिक पूरा बिहार जानना चाहता है, खासकर राजद का वह कार्यकर्ता भी जानना चाहता है जिसके कंधे लालू के परिवार की पालकी ढोते- ढोते छिल गए। लालू के बच्चे महलों में सोते रहे।
उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो उन आरोपों को भी बल मिल रहा है, जो पहले लगे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी आपके गले में जो सम्पत्तियों की माला लटकी है , नौकरी के बदले जमीन, मॉल, मकान , संपत्ति उसमें यह ‘दीपक’ नाम का नया माणिक जो लगाया है वह क्या दिया है उसके विषय में राजद का हर कार्यकर्ता जानना चाहता है।
श्री गिरी ने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालू प्रसाद ने जो लुटा है और जो सम्पत्ति आपके परिवार के पास जमा है , उसका हिसाब तो देना होगा। जिस लालू प्रसाद के पास घर पर नहीं था खर, वह खरबपति कैसे हो गए।
भाजपा प्रवक्ता श्री गिरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अब कार्यकर्ताओं को निराश करना बंद कीजिए। राजनीति को धंधा मत बनाइये। कार्यकर्ता ही किसी पार्टी को महान बनाते हैं।