बक्सर से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज करने के बाद सुधाकर सिंह ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री के रूप में नीतीश का स्वागत करते हुए कहा कि अगर बिहार का बेटा प्रधानमंत्री बनता है तो इससे खुशी की कोई बात नहीं होगी। सुधाकर सिंह ने बक्सर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बिहार का बेटा अगर प्रधानमंत्री बनेगा तो बिहार के विकास में कई नीतिगत फैसले लिए जाएंगे।
वहीं सुधाकर सिंह ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी देशभर में हार गई है। किसी पार्टी का नेता अगर अपनी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिल पा रहा है तो इससे बड़ी बात क्या होगी। नरेंद्र मोदी को सत्ता अपनी पार्टी में किसी दूसरे व्यक्ति को सौंप देना चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनके शासनकाल में पार्टी पूर्ण बहुमत में नहीं पहुंच पाई।
दिल्ली में हुई NDA की बैठक, सहयोगी दलों ने दिया समर्थन, 8 जून को लेंगे पीएम पद की शपथ
बक्सर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुधाकर सिंह ने कहा कि हमारा गठबंधन सत्ता पाने की स्थिति में बना हुआ है।अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनते हैं तो इससे बड़ी खुशी की कोई बात नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा मिलने में भी फिर कोई रोड़ा नहीं रहेगा।
बिहार की जनता में नीतीश कुमार की विश्वनीयता बरकरार….बोले विजय चौधरी
आपको बता दें कि बक्सर संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने विजय प्राप्त की है। ऐसे में जीत के बाद अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुधाकर सिंह ने पत्रकारों से खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि जनता ने जो मैंडेट दिया है उसका स्वागत गठबंधन के हमारे सभी साथी के साथ हम लोग भी पूरे जोश से कर रहे हैं। ऐसे में जनता से जो वादे किए गए हैं उसको मेरे द्वारा जरूर निभाया जाएगा।