इन दिनों बिहार की राजनीति में भगवान राम और माता सीता को लेकर खुब चर्चा हो रही है। जेडीयू ने बीजेपी दोनों आपने सामने में जंग छिड़ी हुई है। एक राम नाम की धून पकड़े हुए है तो दूसरे ने सीताराम की रत लगाई हुई है। दरअसल पूरा विवाद नीतीश सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव के एक बयान के बाद शुरू हुआ है जो आगे बढ़ता ही जा रहा है। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर माता सीता की उपेक्षा का आरोप लगाया था। इसी के जवाब में सुशील मोदी भी मैदान में कूद पड़े हैं।
समस्तीपुर: लड़की को बचाने के लिए लड़के ने नदी में लगाई छलांग, दोनों का शव बरामद
JDU को चाहिए सीता का मंदिर
दरअसल मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव कहा था कि भाजपा अयोध्या में मंदिर निर्माण सिर्फ वोट बैंक के लिए कर रही है। क्योंकि अगर अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो माता सीता के सीतामढ़ी में मंदिर के लिए क्या प्रयास केंद्र सरकार ने किए हैं, ये भी बताना चाहिए? JDU नेता ने यह भी कहा कि BJP नहीं चाहती कि सीतामढ़ी को राष्ट्रीय धार्मिक मानचित्र पर जगह मिले। ये बिहार के साथ-साथ संपूर्ण मिथिला का भी घोर अपमान है। बिजेंद्र यादव ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अयोध्या की तरह ही सीतामढ़ी में भी माता सीता की विशाल मूर्ति स्थापित हो। साथ ही भगवान श्रीराम का भी मंदिर सीतामढ़ी में बने। अगर ऐसा केंद्र सरकार करती है तो ये माता सीता की उपेक्षा का प्रायश्चित होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि राम मंदिर का नाम सीताराम मंदिर होना चाहिए।
सुशील मोदी का जवाब
मंत्री विजेंद्र यादव के बयान पर सुशील मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जो लोग अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे थे, जो ये कह रहे थे कि राममंदिर ना बना के वहाँ मस्जिद या अस्पताल बनना चाहिए। जो लोग BJP पर ये कह के तंज कसते थे कि ” मंदिर वहीं बनायेंगे, पर तारीख नहीं बताएँगे।” आज वही लोग माता सीता के नाम पर बिना मतलब की बात कर रहे हैं। वहीं राम मंदिर का नाम बदले जाने वाली बात पर उन्होंने कहा कि मंदिर का नामकरण का काम किसी राजनीतिक दल का नहीं है। ये काम संतों-श्रद्धालुओं काम है।
उन्होंने कहा कि श्री राम जन्म भूमि से पहले भी उयास मंदिर का नाम श्री राम मंदिर ही था। कोर्ट में सरे प्रमाण सिद्ध भी हो चुके हैं। इस लिए मंत्री विजेंद्र यादव के बयानों का कोई मतलब नहीं है। जेडीयू सीताराम के नाम पर नया विवाद खड़ा करना चाहती है।