राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के ऊपर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने हमला करते हुए कहा कि कि जिसकी जैसी भावना रहती है उसकी बोली भी वैसी ही रहती है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के विकास के लिए कई सारे काम किए हैं। आने वाले दिनों में माननीय मुख्यमंत्री महिलाओं के विकास के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं और उस दौरान हम लोग भी साथ रहेंगे और यह देखेंगे कि महिलाओं के विकास के लिए और कौन-कौन से कम किए जाने चाहिए।
दिल्ली में बिहार एनडीए की डिनर डिप्लोमेसी… जदयू नेता के घर अमित शाह संग नेताओं ने बनाई बड़ी रणनीति
मंत्री श्रवण कुमार ने लालू प्रसाद यादव के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि जब कोई व्यक्ति ओल्ड एज में चला जाता है, साथ ही साथ शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं , तो इसी तरह के गलत टिप्पणी करने में लगे रहते हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि लालू यादव सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं। उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है।
वहीं शिवहर सांसद लवली आनंद ने निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव् सठिया गये हैं। उनका बयान पूरी तरह से गलत है। वह ऐसी भाषा बोलकर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। उन्हें माफ़ी मांगते हुए अपना बयान वापस लेना चाहिए।
इधर लालू यादव ने बयान से आक्रोशित जदयू महिला प्रकोष्ठ की तमाम नेताओं ने प्रदर्शन किया। जदयू की महिला प्रवक्ता सहित कई महिलाओं ने लालू प्रसाद यादव के बयान की तीखी आलोचना करते हुए माफी मांगने की मांग की है। हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुए प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि परिवार के अंदर ही इतनी महिलाएं हैं राजनीति में महिलाओं को इस नजरिए से लालू प्रसाद यादव देख रहे हैं यह कहीं से भी ठीक नहीं है।