व्यापारियों के हितों को लेकर सतत संघर्ष करने वाले कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने भाजपा के युवा नेता अमृतांशु शेखर को कैट का पटना महानगर का अध्यक्ष मनोनीत किया है। अमृतांशु शेखर छात्र जीवन से ही राज्य के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, खेल संगठनों से भी जुड़े हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अब कुछ नहीं हो सकता
अमृतांशु शेखर के व्यापारिक व राजनीतिक सरोकार को देखते हुए अशोक कुमार वर्मा ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और व्यापारियों के बीच गहराई से पैठ बनाने में सफलता मिलेगी। नए महानगर अध्यक्ष के मनोनयन पर अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में कैट की गतिविधियों को व्यवसायियों तक पहुंचाने में आशातीत सफलता भी मिलगी ।
इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नोपानी, राष्ट्रीय सचिव रमेश गांधी, बिहार के चेयरमैन राजेश गुप्ता, प्रदेश महासचिव दुर्गा प्रसाद गुप्ता सहित कई प्रदेश पदाधिकारियों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।