बड़ी खबर पटना से, जहां बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों सन्नी और करण को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को करबिगहिया से एक दिन पहले चोरी किया था। पुलिस ने सन्नी के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, और अपराध के वक्त पहनी गई टोपी भी बरामद की है।
ग्रामीण एसपी रोशन कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में तीन अपराधी CCTV फुटेज में दिखाई दे रहे थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अपराधी करण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। करण कुमार की गिरफ्तारी के साथ एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद किया है।
पटना ग्रामीण एसपी ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि सन्नी का मुन्ना शर्मा से विवाद हुआ था, जो इस हत्याकांड का कारण बना। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, और पुलिस को अन्य अपराधियों के शामिल होने का शक है। सन्नी और करण पर पहले से शराब तस्करी और हत्या के कई मामले दर्ज हैं। इस पूरी घटना के मुख्य साजिशकर्ता सनी मलिक है, जो मृतक मुन्ना शर्मा के इलाके में ही रहता था और उसकी दुश्मनी थी।
कितनी भी यात्रा कर लें तेजस्वी यादव, जनता की नज़र नीतीश कुमार पर है : विजय कुमार चौधरी