पटना में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान (Sanjay Paswan) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ नीतीश कुमार नहीं होते तो बिहार में बीजेपी शून्य पर आउट हो जाती। इस बार इलेक्शन में धार्मिक ध्रुवीकरण नहीं हुआ है। चुनाव में एक ताक़त तेजस्वी यादव के साथ गया है। एक ताकत नीतीश कुमार हैं, इसमें कोई शक नहीं है।
स्वामी सहजानंद सरस्वती समारोह में पहुंचे संजय पासवान ने नीतीश और तेजस्वी यादव के बारे में जो बातें कही है उससे पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। संजय पासवान भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राजयमंत्री भी रह चुके हैं। आज उन्होंने खुले मच से नीतीश कुमार की तारीफ कर दी है।
NEET Paper Leak मामले में बिहार में घमासान, राजद के आरोपों पर जदयू का आया रिएक्शन
बता दें कि केंद्र में भी एनडीए की सरकार बनने में नीतीश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका है। लोकसभा चुनाव में 12 सीट जीतने वाले नीतीश कुमार का दबदबा सरकार में है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव भी भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी।