अंतिम चरण के चुनाव के बाद देशभर में विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। बिहार एग्जिट पोल (Bihar Exit Poll) के भी नतीजे जारी हो गए हैं। अधिकतर एजेंसियों ने बिहार में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा रामविलास के एनडीए की भारी जीत का अनुमान लगाया है। एग्जिट पोल के नतीजों से एनडीए खेमे में खुशी की लहर है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ऐतिहासिक जीत के साथ आ रहे हैं मोदी। मोदी का फिर से प्रधानमंत्री बनना तय था। जो तय था एग्जिट पोल में उसी पर मुहर लगी है। 400 पार सीटों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और देश नई रफ्तार के साथ आगे बढ़ेगा।
Exit Poll पर RJD नेताओं का आया रिएक्शन… एग्जिट पोल मंजूर नहीं, सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव है
एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देशवासियों के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी हैं। नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, इससे पूरे देश में खुशी की लहर है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने 295 का मनगढ़ंत आंकड़ा पेश किया है। कांग्रेस का ये आंकड़ा तथ्यों से परे और करारी हार और असफलता को छुपाने के लिए पेश किया गया है ।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आखिरी चरण के मतदान में भी पूरे देश में एनडीए के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हुई। आखिरी चरण के मतदान में भी बिहार की सभी 8 सीटें एनडीए को मिली है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में राजद की उम्मीदें धरी की धरी रह जाएगी। राजद बिहार में फिर जीरो पर आउट होगी।