वक्फ संशोधन बिल गुरुवार (08 अगस्त) को लोकसभा में पेश होने के बाद इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। एक ओर विपक्ष जहां इसका विरोध कर रहा है, और इसे मुस्लिम विरोधी बता रहा है। वहीं सत्ता पक्ष के नेता बार-बार यह कह रहे हैं कि यह बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है। ऐसे में बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
पटना में एक संवाददाता सम्मलेन में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वक्फ कानून के अंदर पहले भी बहुत संशोधन हुए हैं। सरकार अभी वक्फ के हित में संशोधन कर रही है। समाज के हर वर्ग को शामिल कर रही है। इसमें वक्फ के जो अधिकार हैं कानून दायरे से बाहर हो गए थे, उसे कानून के दायरे में लाया जा रहा है। इस पर जो हंगामा बरपा जा रहा है ये गलत है। मोदी सरकार की नीयत है कि वक्फ के नाम पर जो लूट हो रही है उसको बंद किया जाए।
वक्फ बिल पर क्या बोले तेजस्वी यादव, अखिलेश, मीसा, मायावती और ओवैसी…
बता दें कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सदन में ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024′ पेश किया। विपक्षी सदस्यों ने विधेयक का पुरजोर विरोध किया और कहा कि यह संविधान, संघवाद और अल्पसंख्यकों पर हमला है। विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि विधेयक में किसी धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है तथा संविधान के किसी भी अनुच्छेद का उल्लंघन नहीं किया गया है।