लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Loksabha Election Third Phase) में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसमें कोसी की दो सीटें मधेपुरा और सुपौल, सीमांचल का अररिया, अंग प्रदेश का खगड़िया और मिथिलांचल का झंझारपुर शामिल है। आज की 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी सीटों पर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और विपक्षी INDIA ब्लॉक के बीच सीधी टक्कर है। तीसरे चरण में एनडीए जदयू के 3 और भाजपा और लोजपा-आर के एक-एक तथा इंडिया ब्लॉक समर्थित आरजेडी के 3 और भकपा और वीआईपी के एक-एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
‘पहले मतदान फिर जलपान’
सुपौल में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ‘पहले मतदान फिर जलपान’ की तर्ज पर सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे। सैयद शाहनवाज हुसैन ने तीसरे चरण के मतदान में अपने गृह जिला सुपौल में मतदान किया। शाहनवाज हुसैन सुपौल विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं और वो लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में अपने सुपौल स्थित आवास के नजदीक के बूथ – कार्यालय कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल -2 पर मतदान किया।
सुपौल लोकसभा में जनता ने हर बार बदला है अपना मन, पिछली बार जीता था जदयू
मतदान करने के बाद शाहनवाज हुसैन ने तीसरे चरण में मतदान वाले सभी लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की है कि वो मतदान अवश्य करें। मतदान न सिर्फ लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है बल्कि राज्य और देश के निर्माण में मतदान के बिना सहभागिता असंभव है। उन्होंने कहा कि बेहतर राज्य और देश के बेहतर भविष्य के लिए सभी मतदाता समय पर मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डालें।