मुस्लिम बहुल किशनगंज लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव को लेकर तमाम दलों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है। यहां से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी नेता ने हमला बोला है, इसके साथ राहुल गांधी द्वारा एनडीए को 150 सीट मिलने के बयान पर कटाक्ष किया है बीजेपी नेता ने कहा की नरेंद्र मोदी के बॉल में इतनी स्पीड है की कांग्रेस पार्टी हिट विकेट हो जायेगी । बीजेपी नेता सैयद हुसैन ने बिहार की 40 में से 40 सीट जीतने का दावा करते हुए कहा की पिछली बार एक सीट कांग्रेस को मिली थी बिहार में, लेकिन इस बार वो भी नही मिलनेवाला है।
पहले चरण में कम वोटिंग के बाद बीजेपी ने बदली चुनावी रणनीति, क्या वोटरों में भरेगी उत्साह ?
‘किशनगंज को हैदराबाद बनाने की हो रही कोशिश’
किशनगंज पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बात की, इस दौरान वह AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला, बीजेपी नेता ने कहा कि वह सिर्फ तनाव पैदा करते हैं।हुसैन ने कहा कि किशनगंज को हैदराबाद बनाने की कोशिश को हम लोग नाकाम कर देंगे, यह रजाकारों का इलाका नही बल्कि मुल्क से मोहब्बत करने वालो का इलाका है। हुसैन ने कहा की असदउद्दीन ओवैसी सिर्फ हिंदू मुस्लिम में दरार डालने की कोशिश करते है और हम लोग दरार को भरने वाले लोग है।