राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री लालू यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर बिहार भाजपा के नेता भड़क गए हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू ने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में जितने घोटाले किए, उसे देखते हुए उन्हें ‘भारत लूट रत्न’ दिया जाना चाहिए। सम्राट चौधरी ने कहा कि जब लालू मुख्यमंत्री बने, तब चारा घोटाला किया। इसके चार मामलों में उन्हें ऐसी सजा हुई कि अब वे मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते। लालू की सरकार में चारा घोटाला के अलावा अलकतरा घोटाला, घोटाला भी हुआ।
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान लालू प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने RJD द्वारा लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग को न केवल ‘शर्मनाक’ बताया, बल्कि इसे बिहार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बिहार की छवि को भ्रष्टाचार से कलंकित कर चुका है, उसके लिए भारत रत्न की मांग करना, इस पुरस्कार की गरिमा को गिराने जैसा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि लालू यादव के कार्यकाल में बिहार में अपराध, हत्या, लूट और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की बाढ़ आ गई थी, जिसे आज भी बिहारवासी ‘जंगलराज’ के रूप में याद करते हैं।
अब मायावती के पीछे पड़े प्रशांत किशोर… कहा- करोड़ों रुपये लेकर देती हैं बसपा का टिकट
कैमूर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि मां बाप इसलिए पैसा कमाते है कि बाल बच्चा अच्छा इंसान बन जाए। लालू जी ने भी दिन-रात चारा चोरी करके पैसा कमाया, जेल गए लेकिन उनका बेटा नौवी फेल रह गया। हमारा आपका बेटा अगर नौवी फेल होगा तो उसको चपरासी की भी नौकरी नहीं मिलेगी लेकिन लालू जी का बेटा सपना देख रहे हैं कि हम बिहार का राजा बन जाए।