बिहार समेत कई राज्यों में उपचुनव होना है, वही इससे पहले ही बिहार में इनकम टैक्स और ED ने फिर सर दस्तक दे दी है। बीते दिन गुरूवार को भी इनकम टैक्स ने बिहार उद्योग मंत्री समीर महासेठ और उनके साले के ठिकानों पर रेड मारा। वही देहरी के विधायक के आवास सहित कई ठिकानों पर भी रेड चली। इस पर मुद्दे पर महागठबंधन का BJP पर आरोप है कि BJP अपने सरकारी एजेंसियों व तीन जमाई (इनकम टैक्स, ED और CBI) का इस्तेमाल कर विपक्ष को तबाह करना चाह रही है। लेकिन इससे BJP को ही नुकसान होगा। इन सभी बातों को JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा।
जल्द ही पूरे देश में महागठबंधन का राज होगा
दरअसल बिहार में बढ़ते रेड के सिलसिले को लेकर सियासी जंग छिड़ा हुआ है। विपक्ष लगातार BJP पर निशाना साध रही ही। गुरूवार को भी हुए रेड पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि यह सिलसिला 2024 चलता रहेगा। वही आज शुक्रवार को उमेश कुशवाहा का कहना है कि आईटी, सीबीआई और ईडी के माध्यम से बीजेपी अपने विपक्ष पर पूरा दवाब बनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां पीएम के इशारे पर चलता है। लेकिन इन सब से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा। सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी का खेल समाप्त करना है। अब पूरे देश में महागठबंधन का राज होगा।
कुढ़नी में होगी महागठबंधन की जीत
वही उपचुनाव की बात को लेकर पार्टियां पाहले से ही अपने जीत का दावा कर रही है। वही JDU का कहना है कि कुढ़नी उपचुनाव के लिए महागठबंधन में सभी लोग तैयारी कर रहे हैं। और JDU उम्मीदवार मनोज कुशवाहा की कुढ़नी विधानसभा सीट पर जीत पक्की है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यख ने यह दावा किया कि बिहार के लोग नीतीश कुमार और तेजश्वी कि जोड़ी को स्वीकार कर रहे है।