बिहार में 2016 से शराबबंदी है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उनके मंत्री हर मंच से शराबबंदी को सफल बताते हैं। लेकिन आए दिन राज्य के हर कोने से शराब तस्करी की खबरें सामने आती रहती हैं। विपक्ष के नेता तो सवाल उठाते ही रहते हैं। लेकिन केंद्र में मंत्री और बिहार सरकार के सहयोगी जीतन राम मांझी भी शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं। अब बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने भी जीतन राम मांझी के बयान का समर्थन किया है।
दरअसल, क्षेत्र भ्रमण के दौरान सहरसा पहुंचे बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के शराबबंदी वाले मामले पर दिए गए बयान पर अपनी सहमति जताते कहा कि जीतनराम मांझी जी अनुभवी नेता हैं, सीनियर नेता हैं, भारत सरकार में मंत्री हैं। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं से उनको फीडबैक आया होगा। जिसके आधार पर बोल रहे होंगे। शराब बंदी एनडीए के सभी नेता मिलकर करवाये थे। और शराब बंदी के बाद काफी अच्छा प्रभाव भी रहा लेकिन थोड़े दिन बाद कहीं न कहीं गड़बड़ी शुरू हुई है।
पेंशन की हकदार दूसरी पत्नी नहीं… पटना हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, जानिए पूरा मामला
इस गड़बड़ी को मजबूती के साथ ठीक करने की आवश्यकता है या और अगर संशोधन की आवश्यकता लगे तो कहीं न कहीं इस पर विचार कर देखना चाहिये कि कहाँ से सवाल उठ रहा है क्या गड़बड़ी हो रही है। जो शराब का काम करते है इनसब पर थोड़ा सा ध्यान अवश्य देना पड़ेगा। वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जी किस बात का आभार यात्रा निकाले हैं, यह तो उन्हें बताना चाहिए। जनता ने तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया। जनता उनको चार सीट पर समेट दिया तो आभार किस बात का। जनता सबकुछ समझ रही है। जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है।