सीतामढ़ी में नवरात्रि शुरू होने के साथ भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार (Mithilesh Kumar) ने दुर्गा पूजा पंडालों में घूम-घूम कर शस्त्र और शास्त्र बांटा। एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में रामायण लेकर विधायक मिथिलेश कुमार पुनौरा धाम पहुंचे, जहां मंदिर परिसर में बने पूजा पंडाल में उन्होंने इसे पुजारी को सौंपा। विधायक मिथिलेश कुमार ने बताया कि शहर के सभी पूजा पंडालों में वह तलवार और रामायण बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी है। उन्होंने पूजा समितियां में रामायण देने के बाद उनसे आग्रह किया है कि प्रतिदिन रामायण का पाठ करें और नई पीढ़ी युवाओं को भी शिक्षा दें।
बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार अपनी गाड़ी की डिक्की में दर्जनों तलवार लिये घूमते दिखे। जब इस पर सवाल उठा तो विधायक ने कहा कि मैं हिंसा का पाठ नहीं पढ़ा रहा हूं लोगों को। हमारे ऋषियों ने शस्त्रों ने सिखाया है कि शस्त्र से असुरों का नाश होता है। सनातन काल से शस्त्रों का इस्तेमाल होता रहा है। इसलिए मैं कहता हूं कि सनातन के बच्चों को रामायण, महाभारत पढ़ाना चाहिए। अहिंसा सही है लेकिन धर्म की रक्षा के लिए हिंसा भी श्रेयस्कर (कल्याणकारी) है।
आम्रपाली दुबे करेंगी दुश्मनों का खात्मा, भोजपुरी फिल्म ‘मां भवानी’ में दिखेगा रौद्र रूप
BJP-JDU ने किया बचाव
वहीं तलवारें बांटने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसी कोई परंपरा तो नहीं है। स्थानीय स्तर पर कोई मांग हो सकती है जिसे स्थानीय विधायक ने पूरा किया हो। वहीं जेडीयू नेता राजीव रंजन ने बीजेपी विधायक के तलवार बांटने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘दशहरा में शस्त्र पूजन होता है। अगर वो शस्त्र सिर्फ प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है तो उस शस्त्र में कोई धार नहीं होगी लेकिन अगर उस शस्त्र में कोई धार है तो पुलिस को जांच करनी चाहिए।
आरजेडी का हमला
आरजेडी ने विधायक के इस बयान और कदम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व विधायक और राजद नेता सुनील कुशवाहा ने कहा, ‘भाजपा की फ़ितरत ही रही है समाज में द्वेष फैलाना। वह अपने बेटे को क़लम थमाते है दूसरे के बेटे को तलवार,समाज को तोड़ना आपस में लड़ाना ही है भाजपा की फ़ितरत है।