मोतिहारी के सुरहा गांव में आगलगी के बाद मरहम लगाने गए माननीय को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, मोतीहारी प्रखंड के सुरहा गाँव मे विक्राल आगलगी में करीब 5 दर्जन घर जल गया। लोकसभा चुनाव देखते हुए मोतिहारी भाजपा विधायक प्रमोद कुमार (BJP MLA Pramod Kumar) अग्निपीड़ित से मिलने गए थे लेकिन स्थानीय लोगो की नाराजगी के शिकार हो गये। स्थानीय युवकों ने उनको कुर्सी पर बैठाकर लगातार खरी खोटी सुनाने लगे।
ग्रामीणों ने विधायक पर लगाया आरोप
विधायक प्रमोद कुमार पर इलाके में नही आने और लोगो की समस्या का निदान नही करने का भी आरोप लगाया। विधायक को घंटों कुर्सी पर बैठाए बंधक बना रखने का मामला बढ़ते देख स्थनीय थाने को सूचना दी गई। फिर पुलिस को भी ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद विधायक जी को भीड़ से निकाला गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वाययरल हो रहा है।
सीएम नीतीश की फिसली जुबान, मधेपुरा रैली में लिया सीतामढ़ी के कैंडिडेट्स का नाम
वहीं विधायक जी भी ग्रामीणों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए कुछ भी बोलने से अच्छा चुप रहना ही मुनासिब समझे और पुलिस के सहयोग से बंधक मुक्त हो चलते बने।