बिहार के दरभंगा में भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस धमकी को लेकर राजद के कुछ नेताओं पर आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने विधायक की गाड़ी को घेर लिया था। इसके बाद गाली-गलौच कर उन्हें देख लेने की धमकी दी गई। काफी मशक्कत के बाद लोगों को हटाया गया।
बहेड़ी थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सधुआ के पास शनिवार की देर रात हायाघाट के भाजपा विधायक रामचंद्र प्रसाद को कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। विधायक की गाड़ी को घेर लिया गया। इसके बाद गाली-गलौच कर उन्हें देख लेने की धमकी दी गई। काफी मशक्कत के बाद दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को हटाया गया। इसके बाद विधायक किसी तरह से वहां से निकलने में कामयाब रहे। मामले को लेकर विधायक ने सोमवार की देर शाम वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी।
एसएसपी को दिए गए आवेदन में विधायक ने बताया है कि बहेड़ी के धनौली से शिवराम जाने के दौरान एपीएम थानाक्षेत्र के आनंदपुर निवासी मनीष कुमार सिंह और मधुबनी जिला निवासी विकास झा उर्फ विकास फूल सहित चार-पांच अन्य लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी से बाहर निकलने पर मनीष और विकास गाली देने लगे। गाड़ी के आगे जाकर लेट गए। अंगरक्षक के प्रयास से सभी को हटाया गया। इस दौरान धमकी देते हुए कहा कि आज तो अंगरक्षक के कारण बच गया है, लेकिन यह महंगा पड़ेगा। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने कहा कि एक विधायक के साथ राजद के लोगों ने ऐसी हरकत की है।