भागलपुर के बिहपुर से भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि राजद हिंदू नहीं, मुस्लिमों की पार्टी है। भाजपा विधायक के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने ये बयान रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बिहपुर के अंतर्गत ध्रुवगंज में जनता से संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हमने 10 साल तक मुस्लिम को रोड, ट्रांसफार्मर सब कुछ दिया, लेकिन हमको 10 वोट भी नहीं दिया।
कौनहारा घाट पर हुआ आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार… पटना से हाजीपुर तक निकली शव यात्रा
हिन्दू है हिन्दू बनिये अगर नहीं बनियेगा तो आपका दुर्भाग्य है हम सबको सैंत देंगे। उन्होंने कहा कि हमलोग एक बच्चा पैदा करते हैं, वह 20 बच्चा पैदा करता है। उन्होंने मुसलमानों को देश के लिए खतरा बताया। कहा कि हमें देशद्रोही का वोट नहीं चाहिए, हारना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने बयान पर अडिग हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे देश को अव्यवस्थित कौन करता है? सनातन धर्म को वोट करने वाले का विरोध कौन करता है? देश में आतंकवादी कौन है? मस्जिद पर मन्दिर का अवशेष कहां मिलता है? इन सारी गतिविधियों को कौन करता है? मुसलमान ही करता है और मुसलमानों का साथ कौन देता है, राजद वाला देता है. हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए क्योंकि मुसलमान देश के लिए घातक हैं. उसका वोट क्यों लें. आज सीमा पर सैनिकों को कौन मार रहा है? पाकिस्तान से हिन्दू मार रहा है या मुसलमान मार रहा है?