बिहार के सारण में आज छठ घाट पर सुबह के अर्घ्य के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। तरैया थाना इलाके के पचभिंडा गांव स्थित एक बड़े पोखरा में आज सुबह ओवरलोड नाव पलट गई। हादसे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, वहीं 8 अन्य लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। पोखर में डूबने वाले मृतकों की पहचान दसई मांझी के पुत्र सूरज कुमार (18) व वैद्यनाथ सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार (20) के रूप में हुई है।
‘राहुल गांधी की हिम्मत नहीं, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करवा दे’
बता दें कि यह घटना शुक्रवार की सुबह घटी। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए पर्याप्त एम्बुलेंस नहीं मिलने से स्थानीय लोग नाराज़ दिखे। एक युवक को निजी एम्बुलेंस से पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दसई मांझी के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई।
वहीं पोखर से बाहर निकालने पर सूरज कुमार को उसके परिजन घर ले जा रहे थे, घर पहुंचने पर पता चला कि युवक की सांसे चल रही है। परिजन युवक को अस्पताल ले जाना चाह रहे थे। इस दौरान स्थानीय विधायक जनक सिंह भी वहां पहुंचे। तरैया के भाजपा विधायक जनक सिंह ने अपनी इनोवा गाड़ी से युवक को सारण तरैया के रेफरल अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की। भाजपा विधायक खुद भी उसी गाड़ी में अस्पताल गये।
रेफरल अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पचभिंडा गांव के रहने वाले बीट्टू कुमार सिंह के रूप में की गई है। वह घर का इकलौता बेटा भी था। बता दें, उसके पिता का भी पहले देहांत हो चुका है। घर का अकेला चिराग बुझ जाने की वजह से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।