सीतामढ़ी के बीजेपी के विधायक मिथलेश कुमार सुर्खियों में बने रहने के लिए लगातार सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं। विधायक मिथलेश कुमार आज शारदीय नवरात्र के दशमी के दिन आरएसएस के माध्यम से लड़कियों के बीच तलवार बांट रहे हैं। इतना ही नहीं विधायक सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक हथियारों की पूजा करते नजर आए। इसके अलावा विधायक ने अपने विवादित बयान में यहां तक कह डाला कि जो समाज के दुराचारी होंगे उनका उसी तलवार से हाथ काट दिया जायेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुकना कैंट में विजयादशमी के अवसर पर की शस्त्र पूजा
सीतामढ़ी शहर के कपरौल रोड में स्थित एक दुर्गा पूजा समिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे कई भड़काऊ भाषण भी दिए गए। सीतामढ़ी शहर के पूजा समितियों में घूम-घूम कर तलवार बांटने को लेकर विधायक पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने विधायक के इस कार्य पर सवाल भी उठाया था।
आरजेडी ने विधायक के इस बयान और कदम पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। पूर्व विधायक और राजद नेता सुनील कुशवाहा ने कहा था कि भाजपा की फ़ितरत ही रही है समाज में द्वेष फैलाना। वह अपने बेटे को क़लम थमाते है दूसरे के बेटे को तलवार, समाज को तोड़ना आपस में लड़ाना ही है भाजपा की फ़ितरत है।’
हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालेंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह… जानिए पूरा कार्यक्रम
वहीं जेडीयू नेता राजीव रंजन ने बीजेपी विधायक के तलवार बांटने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘दशहरा में शस्त्र पूजन होता है। अगर वो शस्त्र सिर्फ प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है तो उस शस्त्र में कोई धार नहीं होगी लेकिन अगर उस शस्त्र में कोई धार है तो पुलिस को जांच करनी चाहिए।