बिहार में पांचवें चरण में पांच सीटों पर वोटिंग हुई थी। पांचवें चरण के मतदान के बाद बिहार की सारण लोकसभा सीट (Saran Loksabha Seat) पर जमकर हिंसा हुई है। बीजेपी और आरजेडी के समर्थक आपस में भिड़ गए। मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी भी हुई। तीन लोगों को गोली लगी है। एक व्यक्ति की गोली लगने के कारण मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। अब इस घटना पर राजनीति भी तेज होने लगी है।
सेल्फ डिफेंस में ही गोलियां चली हैं
सारण से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। रूडी ने राजद पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस मामले की जांच होगी लेकिन मुझे चिंता है। राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं तो किसी बूथ पर गया भी नहीं और इस समय चुनाव आयोग ही सरकार है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। सेल्फ डिफेंस में ही गोलियां चली हैं।
राजीव प्रता रूडी ने आगे कहा कि मैं पिछले 30 साल से इस लड़ाई को लड़ता रहता हूं। एक तरफ सिद्धांत है, एक तरफ विधि व्यवस्था है और दूसरी तरफ उदंडता है, हिंसा है। उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं की मौत पर अफ़सोस जताते हुए कहा कि घटना हुई है, दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन किसी के दरवाजे पर आप पांच सौ, सात सौ, हजार लोग ले करके रातभर चढ़ाई कीजिएगा, सुबह चढ़ाई कीजिएगा तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलती हैं।
‘चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए’… छपरा मामले पर बोले तेजस्वी यादव और मनोज झा
राजीव प्रता रूडी ने कहा, ‘शाम से इस बारे में प्रशासन को बताया जा रहा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस समय आचार संहिता लागू है और चुनाव आयोग प्रशासन संभालता है। जिस भी अधिकारी की नाकामी के कारण यह घटना हुई है, उसके खिलाफ चुनाव आयोग को सख्त एक्शन लेना चाहिए। राष्ट्रीय जनता दल की आदत बनी हुई है कि बूथ-बूथ पर जाएंगे और हिंसा फैलाएंगे। वीडियो देख लीजिए भाजपा का कार्यकर्ता कोई हंगामा नहीं कर रहा था। राजीव प्रताप रूडी तो किसी एक बूथ पर नहीं गया। रोहिणी आचार्य बूथ पर क्यों घूम रही हैं, किसी भी प्रत्याशी को बूथ पर घूमने का अधिकार नहीं है। एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की जा रही? इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।