मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार को जनता दरबार लगते हैं । जिसमें वो बिहार के लोगों अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंचते हैं। अब इसे लेकर बीजेपी की तरफ से उनपर जोरदार हमला किया गया है। बिहार विओधान्सभा नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता विजय कुमार ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमने उन्होंने जनता दरबार को दिखावा बताया है।
‘जनता दरबार में आते हैं सिलेक्टेड लोग’
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता दरबार में सिलेक्टेड लोगों को ही बुलाते हैं। जिला प्रशासन द्वारा वैसे लोगों को बुलाया जाता है जो सिर्फ दिखावे के लिए हों । जनता दरबार के माध्यम से नीतीश कुमार सिर्फ अपनी ब्रांडिंग कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जनता दरबार का खुले तौर पर होना चाहिए । ऐसा नहीं होना चाहिए की जिला स्तर पर इसका सिलेक्शन किया जाए की कौन सा किसीको जनता दरबार में जाना है। साथ ही मीडिया के सामने जनता दरबार लगाई जानी चाहिए ।
बीजेपी लगाएगी जनसंवाद दरबार
विजय कुमार सिन्हा ने आज एक बड़ा ऐलान भी किया । उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में जनसंवाद दरबार लगया जाएगा । जिसके द्वारा बिहार के लोगों को जिन्हें जनता दरबार में मौका नहीं मिलेगा उन तमाम लोगों की बात सरकार तक पहुंचाने का काम होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता दरबार से जुड़े खुलासे समय-समय पर बीजेपी कराती करेगी ।