बिहार के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा की सीट हॉट सीट मानी जा रही है। एनडीए के तमाम नेता जातीय समीकरण को लेकर लगातार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। चाहे वह कैबिनेट मंत्री हो या फिर केंद्रीय मंत्री। सांसद राधा मोहन सिंह भी रामगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि बिहार उपचुनाव में चारों सीट एनडीए के खाते में जाएगी।
35 साल के हुए तेजस्वी यादव… चुनाव प्रचार के बीच गया में कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जन्मदिन
राधा मोहन सिंह ने कहा रामगढ़ विधानसभा के कई गांव में जाने का मौका मिला। गांव के अंदर जो जन समर्थन है, हमारे उम्मीदवार की जो लोकप्रियता है निश्चित रूप से हम कह सकते हैं कि इस बार का चुनाव हम भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि रामगढ़ में हमारी लड़ाई बसपा से है और हम भारी मतों से यह सीट जीतेंगे।
इस दौरान राधा मोहन सिंह ने आरजेडी और बसपा नेताओं पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि आरजेडी का जो नेता है वही बसपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहा है। राजद और बसपा के लोग इकट्ठे हैं, और इसका लाभ हमें मिल रहा है। राजद के जो कागजी उम्मीदवार हैं वह तो चुनाव मैदान में रहेंगे नहीं, हमारी लड़ाई बसपा से दिखाई दे रहा है।
बिहार उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा… बोले दीपांकर भट्टाचार्य- बीजेपी सिर्फ नफरत फैला रही है
उन्होंने कहा कि जनता की गोलबंदी बड़ी तेजी से एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में हो रही है और जो समीकरण है उससे बहुत साफ दिखाई दे रहा है कि लगभग 80% मतदाता का रुझान एनडीए की ओर है और जो 20% मतदाता है वह बसपा के तरफ है।