NDA में कुछ समय पहले हुए सीट बंटवारे को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश और भाजपा पर फिर से तंज़ कसा है। पीके यानी प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मे हिम्मत नहीं है कि वे अकेले चुनाव लड़ सकें। पिछले विधानसभा चुनाव में तो बिहार की जनता ने उन्हें 42 सीटों पर ला छोड़ा था। इस बार तो उन्हें 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी। यही डर उन्हें सताने लगा तो भागे भागे आए NDA की शरण में।
पीके यही नहीं रुके, उन्हें भाजपा को भी चुनौती दे डाली कि इस बार नीतीश को सर पर बिठाने का खामियाज़ा उन्हें भी भुगतना पड़ेगा। क्योंकि नीतीश को साथ में लेने के लिए जनता उन्हें भी नहीं बख्शेगी। पीके ने कहा कि भाजपा मे भी वो कुवत नहीं कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे नीतीश को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़े। उन्होंने फिर से चैलेंज करते हुए कहा कि नीतीश भाजपा के साथ लड़ लें या फिर से भागकर आरजेडी के साथ लड़ लें या अकेले ही चुनाव समर में उतर जाएं, यदि 20 से ज्यादा सीट उन्होंने पा लिया, तो वे स्वयं (पीके) उनका समर्थन करेंगे।
पीके ने कहा, “जैसे पता चला लोकसभा नज़दीक आया, डर के मारे ये आदमी भागा फिर भाजपा में, अब भाजपा की मदद से जीत जाएंगे कुछ सीट… फिर बादशाह बनने लगेंगे…”