जगदानंद सिंह को राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने की ख़बरें तूल पकडती जा रही है। इसे लेकर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विपक्ष में बैठी बीजपी ने इस मामले को अपने तरीके से भुनाने में लगी है। बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का बयान सामने आया है। जगदानंद सिंह को राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल पर जम कर हमला बोला। साथ ही जब उनसे जगदा बाबू के बीजेपी में शामिल होने को लेकर किए गए सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो भी अपराध और भ्रष्टचार के विरुद्ध और जाति विहीन समज बनने के पक्ष में चलेगा। उन सभी को बीजेपी गले लगाएगी। उनके इस बयान का सीधा मतलब है कि बीजेपी जगदानंद सिंह के लिए अप्रोचिंग मूड में है।
कुढ़नी उपचुनाव: AIMIM उम्मीदवार बना JDU के लिए टेंशन, कुशवाहा ने कहा ‘वोट कटवा’
सवर्णों की बलि चढ़ाते हैं नीतीश
विजय कुमार सिन्हा ने जगदानंद सिंह को राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर नीतीश कुमार को भी लपेटे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए किसी की भी बलि चढ़ा सकते हैं। वो पहले पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का बलि लिए अब उनके पिता जगदानंद सिंह की बलि ले रहे हैं। इससे पहले वो रघुवंश बाबू का भी बलि ले चुके हैं। नीतीश कुमार सत्ता के लिए सवर्णों का बलि चढ़ने में कहीं भी हिचकते नहीं हैं।
MY समीकरण से बाहर नहीं निकल सकती RJD
अब्दुल बरी सिद्द्की को राजद का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद कभी भी MY समीकरण से बाहर नहीं निकल सकती है। राजद सिर्फ A टू Z की पार्टी कहने के लिए है वो कभी भी MY समीकरण से आगे नहीं निकल सकती है। राजद सव्रों को सिर्फ यूज करती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और मत्रिमंडल में देखने पर पता चल जाएगा की ये कहाँ सिमटे हुए हैं। राजद भ्रष्टाचारियों की जमात को पसंद कराती है। इसलिए जगदा बाबू को प्रदेश अध्यक्ष पद से आउट करना आश्चर्य की बात नहीं है। जगदा बाबू स्वाभिमानी आदमी है। उनके स्वाभिमान को राजद में बार-बार ठेश पहुँच रहा है।