पटना। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के खिलाफ आज राजधानी पटना में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक आक्रोश मार्च निकाला। इस आक्रोश मार्च में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। प्रदेश कार्यालय से निकाले गए इस मार्च में शामिल लोग हाथ मे तख्तियां और बैनर लिए हुए थे, जिसमे बांग्लादेश सरकार के विरोध में तरह तरह के नारे लिखे हुए थे। यह मार्च आयकर गोलंबर तक गया और फिर प्रदेश कार्यालय लौट गया।
आक्रोश मार्च में शामिल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, ” बांग्लादेश में जिस तरह हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है , वहां जिस तरह से बहू बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, यह इंसानियत और मानवता के खिलाफ है और उसे शर्मसार कर रहा है। किसी भी धर्म के लोगों को , धर्म के नाम पर किसी देश मे तंग तबाह करना, उसकी इज्जत लूटना, अमानवीय व्यवहार करना एकदम गलत है।”
बांग्लादेश की सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आज भी वे सचेत हो जाएं, नहीं तो यह गुस्सा किसी हद तक जा सकता है। इधर आक्रोश मार्च में शामिल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है वह भारत के हिन्दू स्वीकार नही कर सकते । वक्ताओं ने कथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज उनकी बोलती बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर क्यों बंद है। मार्च में शामिल नेताओं ने एक स्वर में कहा कि बांग्लादेश सरकार अत्याचार करने वालों पर कार्रवाई करे नहीं तो भारत के हिन्दू चुप नहीं बैठेंगे।
इस आक्रोश मार्च में प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा,भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलु , भूपेन्द्र कुमार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के फैयाज काजमी, फैज मंसूरी, अरसी अजीज, फिरोज सकरी सहित कई नेता कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।