बिहार में चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा नेता और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चारो सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी ही जीतेंगे। पिछली बार कुछ खटाखट वाले, कुछ मोटरी गठरी वाले लोग आ गए थे जिससे जनता दिग्भ्रमित हो गई थी। लेकिन इस बार बिहार उपचुनाव के चारों सीट एनडीए गठबंधन के खाते में जाएगी।
वहीं प्रशांत किशोर के बारे में उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में सिर्फ वोट कटवा के रूप में ही रहेंगे। उनके चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कहीं कोई असर नहीं डालेंगे। उनके पास ऐसी कोई जादू की छड़ी नहीं है। जो सपना वह दिखा रहे हैं, बिहार के लोग समझ रहे हैं कि प्रशांत किशोर जी क्या करने वाले हैं।
उपचुनाव में NDA की स्थिति मजबूत, दो प्रमुख दलों ने किया समर्थन का ऐलान
प्रशांत किशोर इतने अच्छे रहते तो कहीं जाकर साधु संत बनकर कर मंदिर मठ में पूजा पाठ करते की समाज की सेवा करना है। घूम घूम कर लॉलीपॉप बांट रहे हैं। ऐसे लॉलीपॉप से कोई वोट नहीं देता है। 27 नवंबर को काउंटिंग होगा तो पता चल जाएगा। प्रशांत किशोर को भी और बाकी लोग जो लालटेन वाले और हाथ वाले लोग हैं।