बिहार में नगर निकाय चुनाव पर रोक लगने के बाद भाजपा और महागठबंधन की सरकार आरक्षण मामले में एकदूसरे पर जमकर विरोध कर रही है। एक तरफ महागठबंधन सरकार BJP पर पिछड़ा अतिपिछड़ों को आरक्षण से वंचित करने का आरोप लगा रही हैं। तो दूसरी ओर BJP भी नीतीश कुमार को पिछड़ों को गुमराह करने का आरोप लगा रही हैं। लेकिन अब बीजेपी नीतीश कुमार पर करारा प्रहार करने के एकदिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठ गई है। BJP के तमाम कार्यकर्त्ता एवं नेता पार्टी प्रदेश कार्यालय के बाहर आज सोमवार को धरना प्रदर्शन कर रहे है। इस प्रदर्शन में बीजेपी नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, जिवेश मिश्रा भी मौजूद है।
यह भी पढ़े: लास्ट ओवर में 3 विकेट लेकर शमी ने Warm-Up मैच में टीम को दिलाई जीत
विजय कुमार सिन्हा और रेणुका देवी ने मांग को लेकर सड़क से सदन तक जाने की बात कही
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि बिहार के मंत्री के अहंकार के कारण आरक्षण का चुनाव रुका है। उन्होंने मांग की है कि अतिपिछड़ों को आरक्षण देकर जनचुनाव कराया जाए। बीजेपी इस मांग के लिए ही धरना प्रदर्शन कर रही है। और मांग पूरा ना होने पर सड़क से सदन तक विरोध किया जाएगा। वही रेणु देवी ने कहा कि जब-जब भाजपा नीतीश के साथ हुई है तभी अतिपिछडों का सम्मान हुआ है। बीजेपी जब से आई है तब से आरक्षण की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि बिना आरक्षण के चुनाव नहीं होगा। भाजपा सड़क से सदन तक आरक्षण को लेकर मांग करेगी।