बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का विस्तार हो गया है। ठीक लोकसभा चुनाव से पहले इस कैबिनेट विस्तार के कई मायने देखे जा रहे हैं। इसमें जहाँ एक ओर जातीय समीकरण सामने आ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ पुराने मंत्रियों को किनारे भी किया गया है। बीजेपी ने इस बार नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी है। माना जा रहा है कि साइड किये गये कुछ पुराने मंत्रियों को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जायेगा।
पिछली एनडीए सरकार में मंत्री रहे कई नेताओं को इस बार मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं किया गया है। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, जीवेश मिश्रा, आलोक रंजन झा, अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार, नारायण प्रसाद, रामप्रीत पासवान और रामसूरत कुमार शामिल हैं।
बीजेपी की ओर से जिन नए चेहरों को इसमें शामिल किया गया है उनमें युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। ऐसे चेहरों में संतोष सिंह को जगह दी गई है। ये राजपूत समाज से आते हैं। उसके बाद केदार प्रसाद गुप्ता जो वैश्य समुदाय से आते हैं। इन्हें भी जगह मिली है। डॉ. दिलीप जायसवाल भी पिछड़ा समाज से आते हैं। हरी साहनी को जगह दी गई है। ये मल्लाह समाज से आते हैं।
उसके अलावा बीजेपी के नए चेहरों में कृष्ण नंदन पासवान को जगह मिली है, जो दलित समाज से आते हैं। साथ ही सुरेंद्र मेहता को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। पुराने चेहरे में रेणु देवी, मंगल पांडेय, नितिन नवीन, नीतीश मिश्र और नीरज बबलू शामिल किए गए है। पुराने चेहरों में जो रिपीट नहीं हो सके उनमें प्रमुख नाम तार किशोर प्रसाद, रामसूरत राय, जीवेश मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल हैं।
जदयू को पुराने चेहरों पर भरोसा
इधर, जदयू ने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है। जदयू कोटे से तीसरी बार मंत्री बनने वालों में मुख्य रूप से अशोक चौधरी, लेसी सिंह, जयंत राज, सुनील कुमार, जमा खान, शीला कुमारी और मदन सहनी शामिल हैं। वहीं दूसरी बार मंत्री बनने वालों में रत्नेश सदा और पहली बार मंत्री बनने वालों में महेश्वर हजारी शामिल हैं।
दूसरी बार मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधान पार्षद जनक राम और पहली बार मंत्री बनने वाले विधायक कृष्णनंदन पासवान दलित वर्ग से आते हैं, जबकि सवर्ण कोटे से ब्राह्मण समुदाय से आने वाले विधान पार्षद मंडल पांडेय और नीतीश मिश्र ने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं, नीरज कुमार सिंह दूसरी बार और पहली बार मंत्री पद का शपथ लेने वाले संतोष सिंह राजपूत हैं।