बिहार विधान परिषद में आज से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी। दरअसल आज नवनिर्वाचित 4 एमएलसी शपथ लेने वाले वाले हैं। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर इन चारों सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे। बता दें कि जो चार सदस्य आज शपथ लेंगे उनमें दो भाजपा और दो जदयू के हैं।
नीतीश का ‘जोहार झारखंड’, हेमंत सोरेन से आज होगी मुलाकात
ये सदस्य लेंगे शपथ
बता दें कि अभी तक बिहार विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी जदयू थी। लेकिन हाल ही में पांच सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम आने के बाद जदयू दूसरे नंबर पर खिसक गई है। 5 में से 2-2 सीट पर भाजपा और जदयू के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। एक सीट पर जहां से प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार आफाक अहमद को जीत मिली थी। हालांकि,अफाक अहमद ने पहले ही शपथ ले ली है। अब बाकि बचे चार नवनिर्वाचित सदस्य आज शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण के बाद भाजपा विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन जायेगी। आज जिन सदस्यों को शपथ लेना है उसमें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए वीरेंद्र नारायण यादव(JDU), कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित डॉ. संजीव कुमार सिंह(JDU), गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीते जीवन कुमार(BJP) और गया स्नातक निर्वाचन सीट से निर्वाचित अवधेश नारायण सिंह(BJP) का नाम शामिल है।
24 सदस्य के साथ BJP नंबर वन
बता दें कि जदयू के पास 24 सदस्य थे जो अब घटकर 23 रह गए हैं। वहीं भजपा के सदस्यों की संख्या 23 से बढ़कर 24 हो गई है। इसके अलावे राजद के पास 14, कांग्रेस के पास 4 सीपीआई,हम और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पास 1-1 सदस्य है। इसके साथ 6 निर्दलीय सदस्य भी हैं। जबकि उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफे के बाद एक सीट रिक्त है।