केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बेतिया के रमना मैदान में सभा को संबोधित किया। अपने 25 मिनट के संबोधन के दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “PoK हमारा है या नहीं? कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर और लालू यादव के साथी फारुक अब्दुल्ला कहते हैं पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। PoK की बात मत करो। हम भाजपा के कार्यकर्ता परमाणु बम से नहीं डरते हैं, यह मोदी की गारंटी है PoK भारत का है और रहेगा और इसे हम लेकर रहेंगे।
लालू यादव कहते हैं कि मुसलमानों को शत प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए। लालू जी, किसका आरक्षण काट कर दोगे?… दलितों का, आदिवासियों का या पिछड़ा समाज का आरक्षण काट कर दोगे, स्पष्ट करो। इंडी गठबंधन झूठ का व्यापार करने वाले लोग हैं। झूठ बोलकर, जनता को गुमराह करके राजनीति में विजय प्राप्त करना चाहते हैं। ये कहते हैं, मोदी जी 400 पार होंगे, तो आरक्षण हटा देंगे। इससे बड़ा कोई झूठ नहीं हो सकता। 10 साल से मोदी जी के पास बहुमत है, लेकिन मोदी जी ने आरक्षण को समाप्त नहीं किया। जब तब संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक SC-ST-OBC के आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता।
अमित शाह ने कहा कि चार चरण के चुनाव खत्म हो चुके है, कल पांचवें चरण का चुनाव है। चारों चरण के मतदान में एनडीए 270 का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं, इंडी गठबंधन को 40 सीटें भी नहीं मिल रही हैं।
अमित शाह ने कहा कि लालू यादव कहते हैं कि मुसलमानों को शत प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए। लालू जी, किसका आरक्षण काट कर दोगे? दलितों का, आदिवासियों का या पिछड़ा समाज का आरक्षण काट कर दोगे, स्पष्ट करो।
केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बेतिया लोकसभा के मतदाताओं से बीजेपी के प्रत्याशी संजय जायसवाल को चौथी बार जिताने की अपील की। बता दें कि पश्चिम चंपारण में 25 मई को छठे चरण के लिए वोटिंग होगी।