कुढ़नी की जीत के बाद से बीजेपी नेताओं के हौसले बुलंद है। वही दूसरी ओर जेडीयू राष्ट्रीय राजनीति की ओर ध्यान केंद्रित करने में जुट गई है। जेडीयू द्वारा एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताए जाने की कवायद शुरू हो गई है। वही खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करके बीजेपी को केंद्र की सता से बेदखल करने का दम भर रहे हैं। मतलब जेडीयू ने अपना पूरा फोकस ‘मिशन 2024’ पर किया हुआ है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तो यहाँ तक दावा कर दिया है कि 2024 में बीजेपी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और देश बीजेपी मुक्त हो जाएगा। जिसके बाद बीजेपी की तरफ से भी करारा प्रहार किया गया है और एक नया नारा दिया गया है।
नालंदा को डेंटल कॉलेज की सौगात, CM नीतीश आज करेंगे उद्घाटन
‘जेडीयू मुक्त बिहार’
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ललन सिंह के बने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 2024 में बीजेपी मुक्त भारत तो नहीं लेकिन बिहार जेडीयू मुक्त बिहार जरूर हो जाएगा। उपचुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हुए तीन उपचुनावों में से एक में भी उपचुनाव जेडीयू नहीं जीत सकी। वहीं नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के सपने पर भी उन्होंने तंज कसा है। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार अब जेडीयू का कोई आधार नहीं रह गया है वही दिल्ली में भी बिहारी मतदाताओं ने जेडीयू को नकार दिया। जेडीयू को गुजरात में जीरो फीसद वोट मिले और दिल्ली महानगर परिषद के चुनाव में जिस पार्टी के सभी 22 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। उसके बाद भी नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराने का सपना देख रहे हैं।