आज पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय से भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पार्टी कार्यालय से आयकर गोलंबर तक आक्रोश मार्च निकाला। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डा.दिलीप जायसवाल मौजूद थे। इस दौरान पार्टी नेताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
13 दिसंबर को ही होगी BPSC 70वीं CCE परीक्षा… अफवाह फ़ैलाने वाले को आयोग ने चेताया
वहीं दिलीप जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में छोटे-छोटे बच्चों पर हिंसा की जा रही है वह अफसोस जनक है। बांग्लादेश सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए, नहीं तो आगे जाकर स्थिति और खराब हो जाएगी। बता दें कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार हिंदूओं को निशाना बनाया जा रहा है। उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसको लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।