बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन विधानसभा में विपक्ष द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है। विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने वेल में जाकर हत्या मामले में आरोपी इसराइल मंसूरी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। साथ ही उन्होंने सेना के खिलाफ मंत्री सुरेन्द्र यादव के बयान को लेकर भी माफी की मांग की। हंगामा बढ़ता देख खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच का निर्देश दिए जाने की भी बात कही।
नीतीश के खिलाफ कुशवाहा का अभियान तेज, आज से ‘विरासत बचाओ नमन यात्रा’ की शुरुआत
हत्या के आरोपी नीतीश के मंत्री
भाजपा विधायकों ने मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ जमकर हंगामा किया। उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि 9 फरवरी को मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर स्टेशन के गेट पर कुछ लोग थर्मल से निकलने वाली छाई के अवैध खनन को लेकर धरना दे रहे थे। तभी अपराधियों ने राहुल कुमार नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका के परिजनों ने हत्या में मंत्री इसराइल मंसूरी को आरोपी बताया है। लेकिन पुलिस द्वारा मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं किया गया है। भाजपा विधायकों ने कहा कि ये जंगलराज आने के संकेत हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि इस मामले की जांच को लेकर के आदेश दे दिए गए हैं।
नीतीश ने मंत्री को किया तलब
ऐसी सूचना है कि सदन से निकालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री इजराइल मंसूरी को अपने चैंबर में तलब किया। उन्होंने खुद मंत्री इजराइल मंसूरी से इस बारे में जानकरी ली है। इस दौरान वहां मंत्री जमा खान और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। ऐसा बताया जा रहा कि मंत्री इजराइल मंसूरी ने नीतीश कुमार को सफाई देते हुए कहा है कि जांच ले बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।