तेजस्वी यादव की बेल खारिज करने को लेकर दाखिल याचिका पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने तेजस्वी यादव की जमानत याचिका खारिज करने से इनकार कर दिया है। हालाकिं कोर्ट ने उन्हें सोच-विचार कर बयान देने की नसीहत दी है। तेजस्वी यादाव की बेल रद्द ना किए जाने के कोर्ट के फैसले के बाद उनकी पार्टी राजद में जश्न का माहौल है। वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी ने एकबार फिर तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है।
पटना यूनिवर्सिटी में हुई बमबारी, तीन छात्र घायल
‘हिम्मत है तो अड़े रहते अपने बयान पर‘
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि CBI कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद तेजस्वी यादव बैकफूट पर आ गए। यदि उनमें हिम्मत है तो अड़े रहते CBI को धमकी देने वाले अपने बयान पर। लेकिन उन्हें माफ़ी माँगनी पड़ी। उन्होंने ये भी कहा कि घोटाले से जुड़े मामले में चार्जशीटेड और बेल वाले आदमी को नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री बना रखा है।