नवादा लोकसभा सीट से भाजपा के विवेक ठाकुर ने जीत दर्ज कर ली है। इनके मुकाबले में राजद के श्रवण कुमार खड़े थे जिन्हें हार का सामना करना पड़ा। नवादा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।
कुल मत प्राप्त
विवेक ठाकुर 408537
श्रवण कुशवाहा 340562
नवादा में इस बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रयोग ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया था। भूमिहार और यादव बहुल लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला राजद और भाजपा के बीच था। नवादा क्षेत्र में भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के श्रवण कुमार आमने-सामने थे। हालांकि, निर्दलीय विनोद यादव और गुंजन कुमार ने मैदान में उतरकर मुकाबले को रोचक बना दिया था।
पटना साहिब में फिर से रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस के अंशुल अविजीत हारे
वहीं, इस सीट से 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह को 1,30,608 वोट मिले थे और लोजपा के प्रत्याशी वीणा देवी को 95,691 वोट मिले थे। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह 3,90,248 वोट मिले थे जबकि राजद के प्रत्याशी राज बल्लभ प्रसाद को 2,50,091 वोट मिले थे। वहीं, सबसे अंतिम लोकसभा 2019 के चुनाव में एलजेपी से चंदन सिंह को 4,95,684 वोट मिले थे और इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के प्रत्याशी विभा देवी को 3,47,612 वोट मिले थे।