मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पद्मश्री मनोज बाजपेयी की मां गीता बाजपेयी की स्मृति में हाजीपुर के मैत्रेय कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं मैनेजमेंट संस्थान के बोधिसत्व सभागार में बीते दिन 15 दिसंबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये रक्तदान शिविर प्रथमा ब्लड सेंटर(पटना) के सहयोग से आयोजित किया गया। सबसे पहले प्रथमा ब्लड सेंटर के कैम्प को-ऑर्डिनेटर अमरेंद्र कुमार ने कॉलेज के प्रशिक्षुओं को रक्तदान से होने वाले लाभों से अवगत कराया और बताया कि रक्तदान कौन कर सकता है। संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना, समन्वयक रेखा कुमारी तथा एन.एस.एस. कैडेट्स के साथ प्रथमा ब्लड सेंटर के डॉ. नीरज के नेतृत्व में उनके सहयोगियों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाया ।
‘संस्थान से मनोज बाजपेयी का है गहरा लगाव‘
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि मनोज बाजपेयी का इस संस्थान से गहरा लगाव रहा है । वे जब भी बिहार आते हैं तो संस्थान आकर यहां के प्रशिक्षुओं से मिलकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। बता दें कि रक्तदान शिविर की शुरुआत संकाय सदस्य आनंद प्रकाश के रक्तदान से हुई । इस शिविर में संस्थान के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर में संकाय सदस्य डॉ. प्रणव कुमार तिवारी एवं श्री अभय कुमार सिंह भी उपस्थिति रहे। कॉलेज के संकाय सदस्य डॉ. निक्की कुमारी, सहायक संतोष कुमार के साथ प्रशिक्षु शिखा कुमारी, अर्चना कुमारी, स्वाति प्रिया, अंजलि, संगीता, हिमांशु, विभीषण, अंगद, सुमन, रोहित, रवि, प्रशांत, आनंद, राहुल इत्यादि लोगों ने रक्तदान किया।