गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी होस्टल में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में पीजी कर रही डॉ. वंदना का शव उनके कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला। यह घटना रविवार को हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही मगध मेडिकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने लोगों की मदद से डॉक्टर के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि डॉ. वंदना बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थीं। पुलिस का मानना है कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि, मामले की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। अभी तक मिले सबूतों के आधार पर पुलिस आत्महत्या की ही ओर इशारा कर रही है।