बिहार के भागलपुर में एक महिला के साथ दु’ष्कर्म कर ह’त्या का मामला सामने आया है। महिला का शव संदिगध अवस्था में भागलपुर के एक स्कूल से बरामद किया गया है। श’व मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस FSL और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ छानबीन शुरु कर दी है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला के गले में दुपट्टा बांधा हुआ है और सिर में गहरी चोट लगी है। वहीं लोगों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने महिला को कहीं ओर से उठाकर स्कूल में ले आए और वहां जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला नाथनगर स्टेशन रोड पर स्थित सुखराम इंटर कॉलेज की है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided