उत्तर बिहार के प्रमुख एयरपोर्ट दरभंगा से दिल्ली के लिए इंडिगो एयरलाइंस की नई फ्लाइट की बुकिंग बुधवार शाम से शुरू हो जाएगी। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस ने पिछले दिनों दरभंगा से दिल्ली और मुंबई से उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया था। दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट 12 दिसंबर को उड़ान भरेगी। इसके लिए यात्री बुधवार शाम से टिकट बुक कर सकेंगे।
वहीं, मुंबई के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। जेडीयू सांसद संजय झा ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इंडिगो के नए विमान शुरू होने से दरभंगा से देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच हवाई यात्रा सुलभ होगी। इससे उत्तर बिहार के लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा। साथ ही मिथिला क्षेत्र के विकास को भी बल मिलेगा।
इमामगंज उप चुनाव : मुसहर समाज के बीच दिलचस्प मुकाबला… मांझी की बहु पार लगाएंगी नैया !
बता दें कि दरभंगा-दिल्ली रूट के लिए भी इंडिगो को विमानों के परिचालन के लिए स्लॉट मिल गया है। दोनों शहरों के बीच एक दिसंबर से रोज विमानों का परिचालन होना है। हालांकि, इस रूट पर अभी टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हुई है। दरभंगा और मुंबई के बीच इंडिगो की ओर से बुकिंग शुरू हो जाने से यात्रियों में हर्ष है। इस रूट पर फिलहाल केवल स्पाइसजेट के विमान का परिचालन होता है। त्योहारों के समय में टिकटों की कीमत आसमान छूने की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
माले, भाजपा, लालू हो या नीतीश… उप चुनाव में सबको कर दीजिए साफ : प्रशांत किशोर
एक दिसंबर से दो विमानन कंपनियों की सेवा मिलने से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। दोनों कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा का लाभ यात्रियों को मिलेगा। फिलहाल एक दिसंबर के लिए इंडिगो की मुंबई-दरभंगा फ्लाइट का टिकट 6,233 रुपए में उपलब्ध है। एक दिसंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 7,115 रुपए में टिकटों की बुकिंग चल रही है।
पप्पू यादव ने कहा- गिरिराज सिंह की सुरक्षा ज्यादा जरूरी… नहीं तो कहेंगे मुसलमान ने मार दिया !
विमानों की संख्या बढ़ने से केवल दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के लोगों को ही लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि सीमांचल से लेकर नेपाल के तराई इलाके के लोगों की यात्रा भी आसान हो जाएगी। किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, जोगबनी, फारबिसगंज, अररिया आदि जिलों से यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचते हैं। मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी से भी यात्री यहां आते हैं। अंतिम समय में उड़ान रद्द होने की जानकारी मिलने से उन्हें मायूस होना पड़ता था।