बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) इन दिनों विवाद से घिरा है। रविवार को आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच आयोग ने अब 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि जारी की है।
18 मई से होगा इंटरव्यू शुरू
आयोग द्वारा जारी इंटरव्यू के शिड्यूल के मुताबिक अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 18 मई से चार जूत होगा। अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए पत्र में फिर परिवर्तन नहीं हो सकेगा। बता दें बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 689 पदों पर बहाली करेगा।
इन पदों पर होनी है बहाली
आयोग द्वारा सफल अभ्यर्थियों को कई पदों पर नियुक्त किया जाना है। इस बहाली से ग़ृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग के विशेष शाखा में जिला समादेष्टा, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर एवं आवास विभाग में नगर कार्यपालक पदाधिकारी, उपभोक्ता संरक्षण विभाग, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, गृह विभाग में बिहार प्रोबेशन सेवा, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षालय, गृह विभाग में काराधीक्षक आदि पदों पर नियुक्ति की जानी है।