बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा दो दिनों तक होगी। 30 दिसंबर को शुरू हुई यह परीक्षा 31 दिसंबर को भी जारी रहेगी। इसके अलावा सात जनवरी को भी परीक्षा होगी। पटना में होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 19 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 11,126 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पटना जिला प्रशासन ने BPSC मेंस की कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जरुरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
PM मोदी की मां का निधन, चार दिनों से अस्पताल में थीं भर्ती
इस संबंध में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया को बताया है कि परीक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी इस उपबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो प्रावधानों के अनुसार उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
BPSC ने जारी की है गाइडलाइंस
परीक्षार्थियों के लिए BPSC ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। इसमें सभी परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 बजे से प्रवेश करना है। सभी उम्मीदवारों का आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र ही परीक्षा में बैठने के लिए मान्य है। परीक्षा हॉल में प्रवेश 30 दिसंबर को प्रथम पाली में सुबह 7.30 बजे से प्रारंभ होगा एवं सुबह 8.30 बजे तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। द्वितीय पाली में दिन के 1 बजे से प्रवेश होगा।
दिनांक 31 दिसंबर एवं 7 जनवरी को एक पाली के लिए प्रवेश 10 बजे से प्रारंभ होगा एवं 11 बजे तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके बाद परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं है।