बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं पीटी की परीक्षा रविवार को होने के बाद रद्द हो गई है। परीक्षा के दौरान इसका प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना मिली। इसके बाद आयोग प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी की सिफारिश पर रविवार को ही आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी।
साइबर सेल करेगी जांच
बिहार लोक सेवा आयोग ने मामले की विस्तृत जांच कराने का निर्णय लिया है। इस मामले की जांच अब बीपीएससी अपने स्तर से आगे नहीं करेगा। हालांकि अभ्यर्थी तो इसके लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन आयोग ने इसकी जांच के लिए बिहार के डीजीपी को अनुरोध करने का निर्णय लिया है। ताकि इस मामले की जांच साइबर सेल कर सके।
1083 केंद्रों पर हुई परीक्षा
बीपीएससी पीटी रविवार को राज्य के सभी जिलों के 1083 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 6.02 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था। पटना में 55,710 परीक्षार्थियों का केंद्र निर्धारित किया गया था, जिनके लिए 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के जरिए 802 पदों पर बहाली होनी है।