बीपीएससी 68 वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा 12 मई को एक पाली में और 17 व 18 मई को दो पालियों में ली जाएगी। इसकी जानकारी बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने बीपीएससी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि पटना में 7 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें कुल 3444 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली बार इस परीक्षा में निबंध – विषय को सम्मिलित किया गया है जो 300 अंकों का है। मुख्य परीक्षा के लिए मेधा का निर्धारण सामान्य अध्ययन प्रथम एवं द्वितीय तथा निबंध विषयों में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा। विषयनिष्ठ विषयों के लिए साधारण कैलकुलेटर की अनुमति दी गई है परंतु ऐच्छिक विषय के लिए किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर की अनुमति नहीं दी गई है। सभी विषयों का प्रश्न उत्तर पुस्तिका में ही शामिल रहेंगे। प्रश्नों के उत्तर निर्धारित स्थान पर ही लिखे जाएंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश पूर्णत वर्जित हो जायेगा। इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसको लेकर के सेंटर पर भी कई तरह की व्यवस्थाएं की गई है।