बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा अब करीब आ गई है। BPSC ने इसके लिए 12 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। BPSC ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 जनवरी को जारी किए जाएंगे। इस बार कड़ा मुकाबला है क्योंकि एक सीट के लिए 1300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
पहली बार निगेटिव मार्किंग
BPSC ने पहली बार प्रारंभिक परीक्षा में वन फोर्थ निगेटिव मार्किंग लागू होगी। इस बार 4 लाख 34 हजार 671 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए राज्य के 35 जिलों के 805 केंद्रों पर परीक्षा होगी। पटना में 68 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 40 हजार 478 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पीटी में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। 334 पदों के लिए परीक्षा होनी है।